आगरा :जिले में होने जा रहे उप चुनाव के चलते शराब की बिक्री पर रोक के बावजूद शनिवार को एक नामी कैफे पर शराब परोसी जा रही थी. सूचना मिलने पर आबकारी विभाग ने कैफे पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद की और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया.
आगरा में बिना लाइसेंस के बार में पिलाई जा रही थी शराब, कैफे मैनेजर गिरफ्तार - agra news
आगरा में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने शहर के एक बार में छापा मारा है. वहां पर अवैध रूप से शराब पिलाए जाने के मामले में सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया है. आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर नीलम सिंह ने शहर के एक बार में छापा मारकर वहां पर अवैध रूप से शराब बरामद की.
बिना लाइसेंस के बार में पिलाई जा रही थी शराब
मैनेजर ने अपने बार में प्रतिदिन लाइसेंस लेकर शराब पिलाए जाने की बात कही है और साथ ही चुनाव आयोग के आदेशों के बाद भी शराब परोसने को अपनी गलती बताया. आबकारी इंस्पेक्टर ने आगे और बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
आगरा में बिना लाइसेंस के बार में पिलाई जा रही थी शराब
- आगरा के वीआईपी फतेहाबाद रोड पर अभी हाल ही में खुले रूफ टॉप बार साल्ट कैफे में आबकारी विभाग ने छापा मारा.
- इंस्पेक्टर नीलम सिंह के निर्देशन में किए जा रहे ऑपरेशन के दौरान कैफे के अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.
- साल्ट कैफे में शनिवार को आगरा उत्तरी विधान सभा के उपचुनाव को लेकर हुई बंदी के बाद भी शराब पिलाई जा रही थी.
- इस कैफे के पास शराब पिलाने का स्थायी लाइसेंस भी नहीं है.
- प्रतिदिन यहां शराब पिलाई जा रही थी.
- जब यहां छापा मारा गया तो काफी अनियमिताएं पाई गईं.
- आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसी अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की जाएगी.