उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 11, 2019, 7:33 PM IST

ETV Bharat / jagte-raho

मेरठ : आनंद अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा

मेरठ में शुक्रवार की रात डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जिले के आनंद अस्पताल में एक नवजात की मौत होने के बाद शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पीड़ित लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

आनंद अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला

मेरठ :निजी अस्पतालों और डॉक्टरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मेरठ के आनंद अस्पताल का है जहां एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

मेरठ के आनंद अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा.

आखिर क्या है मामला

  • मेरठ शौलदा गांव के रहने वाले एक दम्पति के यहां नवजात ने जन्म लिया था.
  • बच्चा जिस अस्पताल में पैदा हुआ, वहां उसका उपचार कर रहे डॉक्टर उसे निजी आनंद अस्पताल में ले आये.
  • निजी आनंद अस्पताल में उस बच्चे की देर रात मौत हो गई.
  • परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने लापरवाही बरती है, जबकि उनका बच्चा स्वस्थ था.
  • डॉक्टर की लापरवाही से उनके बच्चे की जान चली गई.
  • बच्चे की रात में मौत होने के बाद भी डॉक्टर भी अस्पताल में अगली सुबह पहुंचे.
  • परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है.
  • पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details