उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

मथुरा: बंद कमरे में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप - बंद कमरे में मिला महिला का शव

मथुरा के वृन्दावन थाना क्षेत्र में बंद कमरे में महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक महिला कुछ दिन पहले ही एक युवक के साथ किराए पर रहने आई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है.

By

Published : Nov 27, 2019, 6:02 AM IST

मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के हाथी टीला बघेल बस्ती में एक बंद मकान में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की रात तक कमरा नहीं खुला. आशंकित पड़ोसियों ने मकान में लगे जंगले से झांककर देखा तो महिला पूरी चादर से ढकी हुई थी. पड़ोसियों के दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला.

बंद कमरे में मिला महिला का शव.

कुछ दिन पहले ही एक युवक के साथ किराए पर रहने आई थी महिला
वृंदावन थानाक्षेत्र के हाथी टीला बघेल बस्ती निवासी गज्जू बघेल के यहां एक सप्ताह पहले एक महिला और पुरुष किराए पर रहने के लिए आए थे. मंगलवार को सुबह से लेकर रात्रि तक किराएदार के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. संदेह होने पर पड़ोसियों ने कमरे में बने जंगले से झांककर देखा तो एक महिला चादर से ढकी हुई बिस्तर पर पड़ी हुई थी. पड़ोसियों ने महिला को आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद पड़ोसियों ने संदेह होने के चलते मकान मालिक बघेल मामले की सूचना दी. सूचना मौके पर पहुंचकर गज्जू बघेल पहुंचा और उसने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला के शव को बाहर निकाला. महिला के गले में शॉलनुमा दुपट्टा था. शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि गला घोंटकर महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि 19 नवंबर को उज्जवल नामक व्यक्ति अपने साथ मृतक महिला को लेकर किराए पर रहने के लिए आया था. उज्जवल मजदूरी का काम करता था, जो मंगलवार की सुबह से ही गायब था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details