उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

बलिया: जमीन के विवाद में दबंगों ने परिवार पर किया हमला, एक की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 4 लोग घायल हो गए.

जमीन के विवाद में दबंगो ने परिवार पर किया हमला.

By

Published : Jun 29, 2019, 7:48 PM IST

बलिया: जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के कुगहर गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने एक किसान परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

जमीन के विवाद में दबंगो ने परिवार पर किया हमला.

क्या है पूरा मामला-

  • घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजनारायण और उनका परिवार अपने खेत में में धान बोने गया था.
  • गांव के ही शुक्ला, लक्ष्मण और उनके घर के करीब 10-15 लोगों ने लाठी-डंडा लेकर जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया.
  • इस हमले में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
  • जिनमें से श्याम नारायण बुरी तरह घायल हो गया था और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
  • एक महिला सहित चार लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details