मेरठ:जिले के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए है. देर रात हुई इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, मारे गए बदमाशों पर 25—25 हजार का इनाम घोषित था.
मेरठः पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दो इनामी बदमाश, तीन पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. जिसमें दो शातिर बदमाश मार गिराए गए. एनकाउंटर के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. बदमाशों पर 25—25 हजार का इनाम घोषित था.
मुठभेड़ में इनामी बदमाश हुए ढेर
जानिए क्या है पूरा मामला
- देर रात करीब तीन बजे पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ.
- बदमाशों ने निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 9.90 लाख रुपये की लूट कीि घटना को अंजाम दिया था.
- पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश एक कालोनी में छिपे हैं.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात फ्लैट की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की.
- बदमाशों में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाश मारे गए.
- एनकाउंटर में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
- मारे गए बदमाशों की शिनाख्त शकील निवासी पल्हैड़ा और भूरा के रूप में की गई है.
- घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपियों में से शकील नाम का व्यक्ति थाना पल्लवपुरम का हिस्ट्रीशीटर था, उस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. मुठभेड़ की सूचना पर रात में ही एडीजी जोन समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की है.