उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने लगाया मौत को गले - BA 1st year

कन्नौज की एक छात्रा ने शोहदों के अत्याचार और अपनी इज्जत पर बनते देख थक हारकर मौत को गले लगा लिया. पुलिस मौत की वजह बने युवकों की तलाश कर रही है.

कन्नौज पुलिस

By

Published : Feb 9, 2019, 12:51 PM IST

कन्नौज: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली की हेै जहां डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. दरअसल स्थानिय शोहदों के अत्याचार से परेशान छात्रा ने मौत को गले लगाना बेहतर समझा.

कन्नौज पुलिस

ज्ञात हो कि शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली की रहने वाली थी छात्रा स्थानिय पीएसएम डिग्री कॉलेज में बी ए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. काॅलेज आते-जाते वक्त कुछ अराजकतत्व उसे लगातार परेशान कर रहें थे जिससे उसकी पढ़ाई में खलल पड़ने लगी और थक हारकर उसने आत्महत्या करने की ठान ली.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. छात्रा की मौत के बाद मृतका के पिता ने दो युवकों पर आरोप लगाया है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details