उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

पतंग ने ली बच्चे की जान, जानिए कैसे

बांदा जिले के कोतवाली क्षेत्र में पतंग उड़ाते समय कुएं में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

etv bharat
कुएं में गिरकर बच्चे की मौत.

By

Published : Nov 20, 2020, 12:31 PM IST

बांदा: जिले में पतंग उड़ाते समय पैर फिसल जाने से कुएं में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को कुएं से बाहर निकलवाया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक, कुएं के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ था. उसी दौरान पतंग उड़ाते समय बच्चे का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया. उसके साथ के एक बच्चे ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब तक बच्चे को कुएं से निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी.

पैर फिसलने से हुई घटना

दरअसल, पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकर नगर इलाके का है. यहां के रहने वाले गुड्डू नाम के शख्स का 12 साल का हरसू नाम का बच्चा अपने एक साथी के साथ मोहल्ले में पतंग उड़ा रहा था. तभी पतंग उड़ाते समय वह एक कुएं के पास पहुंच गया. इस दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गया. वहीं, जब उसके साथी ने देखा तो उसने घर जाकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर मोहल्ले में एक बालक पतंग उड़ाते समय कुएं में गिर गया. इस घटना की पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची और कुएं से बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details