चंदौली :क्राइम ब्रांच और चंदौली कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मंडी समिति के पास एनएच 2 से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर एक पिकअप वाहन और लगभग 2 कुंटल गांजा बरामद हुआ है.
बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब ₹10 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने गांजा तस्करी के लिए ले जाई जा रही पिकअप वाहन को भी बरामद कर लिया है. बरामद वाहन से 7 की संख्या में फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है. पुलिस का दावा है की यह एक अंतर प्रांतीय गिरोह है. जो उड़ीसा से गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश समेत तमाम प्रांतों में तस्करी की जाती है.