उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस के हथ्थे चढ़े दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड - डीसीपी सेंट्रल जोन

ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस के हाथ दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड लगे हैं. दोनों आरोपियों पर प्रॉपर्टी डीलरों की हत्या का आरोप है. मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

etvbharat
ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस के हथ्थे चढ़े दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड

By

Published : Oct 2, 2020, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडा : थाना बिसरख पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने दो प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की थी. मामले में रमेश उर्फ बलुसी पुत्र बलवान निवासी भगवतीपुर और निरजंन उर्फ निन्जो पंडित पुत्र प्रवीण कुमार निवासी छायसा को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के दोनों आरोपियों को कैपशुल कट थाना क्षेत्र बिसरख के पास से गिरफ्तार किया गया है.

ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस के हथ्थे चढ़े दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड

जानकारी के अनुसार इनके द्वारा पूर्व रंजिश तथा दोस्त कृष्णा की हत्या का बदला लेने के लिए इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने मृतक दोस्त कृष्णा के भाई मोहित तथा फूफा सुरेश के साथ षड्यंत्र रचकर साथी शूटरों टेकचंद डीलर उर्फ दयाचंद उर्फ काली तथा ओमवीर पुत्र रामकिशन निवासी सिलोथी की मदद से 7 सितंबर की अरुण त्यागी व डालचंद की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

'दो आरोपियों को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार'

गिरफ्तारियों के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि इस मामले में दो गिरफ्तारियां पूर्व में की जा चुकी हैं. अब दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में अन्य जो और दोषी हैं उनकी भी गिरफ्तारी जल्दी कर ली जाएगी. आज पकड़े गए दोनों ही आरोपी जेल से पैरोल पर छूटे हैं और ये पूर्व में भी कई मामले में जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details