उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

लखीमपुर खीरी: विधायक योगेश वर्मा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार - विधायक योगेश वर्मा

लखीमपुर सदर से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि विधायक वर्मा गुरूवार को अपने कार्यालय से राजगढ़ आवास लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोली चला दी थी.

विधायक योगेश वर्मा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 22, 2019, 8:42 PM IST

लखीमपुर खीरी: होली खेलने के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की. होली के दिन ही आईजी एसके भगत लखीमपुर आ गए थे.

आईजी एसके भगत लखनऊ से लखीमपुर गुरुवार को ही आ गए थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर पिंकी सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो अन्य अभियुक्तों नसीम और प्रेम वर्मा की तलाश जारी है. पिंकी सक्सेना नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

कल गुरुवार दोपहर भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा जब होली खेलकर घर की तरफ वापस जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में कुछ हमलावरों ने उनके ऊपर गोली चला दी थी. गोली विधायक के पैर में लगी और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details