मिर्जापुर:जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. यहां सगे भतीजे ने अपने ही अपने चाचा की सोते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. भतीजा पंकज अपनी पत्नी के ऊपर भूत-प्रेत करने की आशंका को लेकर अपने चाचा सभाकांत के सिर पर सोते समय कुल्हाड़ी से वार किया. घटना की जानकारी तब मिली जब कमरे के अंदर बेटी पहुंची. शव देखकर उसने परिजनों को सूचना दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.
मिर्जापुर: सगे भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट - मिर्जापुर में हत्या
जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र के पखवइया गांव में एक भतीजे ने अपने सगे चाचा को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.
दरअसल भूत-प्रेत की आशंका में सगे भतीजे ने अपने ही चाचा की सोते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दिया. घटना चील्ह थाना क्षेत्र के पखवइया गांव की है. यहां सभाकांत उपाध्याय रात में अपने घर पर सो रहे थे उनका भतीजा पंकज उपाध्याय ने सोते हुए चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी तब मिली जब कमरे के अंदर जब बेटी पहुंची तो वहां पिता का शव पड़ा हुआ था, उनके चारों तरफ खून बिखरा हुआ था. यह देख उसने घर वालों को जानकारी दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसमें भूत-प्रेत को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि घर वाले भूत-प्रेत की बात को खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि दो महीने पहले हत्यारोपी भतीजे पंकज से मृतक का विवाद हुआ था और वह लगातार हत्या करने की धमकी दे रहा था.
वहीं इस बाबत पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी भतीजे को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच की जा रही है. बता दें कि सभाकान्त उपाध्याय की हत्या हो जाने से उनकी मां की बुढ़ापे की लाठी टूट गयी. मृतक की पत्नी की पहले ही कैंसर से मृत्यु हो चुकी है. मृतक की तीन बेटे और दो बेटी हैं, एक बेटी की अभी शादी करना बाकी थी.