उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / headlines

बदमाशों ने लूटा सिलेंडर, समय से ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत - मेरठ ताजा समाचार

यूपी के मेरठ से सरेराह ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट का मामला सामने आया है. सिलेंडर लूटे जाने के बाद ऑक्सीजन ना मिलने से मरीज की मौत हो गई. सिलेंडर मालिक ने थाना मेडिकल में बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मेरठ पुलिस
मेरठ पुलिस

By

Published : May 13, 2021, 5:20 PM IST

Updated : May 13, 2021, 8:17 PM IST

मेरठ : पश्चमी उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते अपराध के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. इनोवा कार सवार लुटेरे कभी मुर्गों की चोरी कर रहे हैं तो कभी ऑक्सीजन सिलेंडर लूट रहे हैं. ताजा मामला मेरठ का है जहां इनोवा कार सवार लूटेरों ने सरेराह ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया. उधर, ऑक्सीजन ना मिलने से एक मरीज की मौत हो गई. सिलेंडर लूट की सूचना मिली तो पुलिस ने इनोवा सवार लुटेरों का पीछा किया लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके. सिलेंडर मालिक ने थाना मेडिकल में बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर की लूट कालाबाजारी के लिए की गयी है.

इसे भी पढ़ें-पहली बार AMU पहुंचे सीएम योगी, विश्वविद्यालय को हैं बड़ी उम्मीदें

इनोवा सवार लुटेरों ने लूटा सिलेंडर

कस्बा फलावदा निवासी अरुण कुमार के परिजन गढ़ रोड के केडीएम अस्पताल में भर्ती थे. उनको ऑक्सीजन दी जा रही थी. बुधवार शाम डॉक्टर की मांग पर वह ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गए थे. जैसे ही अरुण अपने एक साथी के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंचे, इनोवा सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया. बदमाशों ने अरुण की कनपटी पर तमंचा रखकर ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया. सिलेंडर लूटे जाने के बाद अरुण ने शोर मचा दिया लेकिन तब तक लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे. हालांकि कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद पीआरवी और मेडिकल पुलिस ने इनोवा कार का पीछा किया लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई. उधर, समय पर ऑक्सीजन ना मिलने से अरुण के परिजन की मौत हो गई.

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कालाबाजारी के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट हुई है. थाना मेडिकल में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनोवा कार में सवार युवकों की पड़ताल की जा रही है. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में इनोवा कार का नंबर पता चल गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर सभी लुटेरों को जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : May 13, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details