वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. दौरे के दौरान उन्होंने शुक्रवार को बैठक कर लापरवाही बरतने पर एक अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया. वहीं आज यानि शनिवार की सुबह वह निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने निकले. इस दैरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और 2022 की तैयारियों को मुकम्मल करने की बात कही.
शुक्रवार को निलंबित किए गए अधिशासी अभियंता पर उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना और गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार नहीं था. इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए उन्हें निलंबित किया गया है. प्रदेश में जो अभियंता हैं वह अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी निभाएंगे तभी हमारे प्रदेश की सड़कों का जो सपना योगी और जी मोदी जी ने देखा है उसे जमीन पर उतारने में हम कामयाब होंगे.