वाराणसी : फिल्म इंडस्ट्री में बेबी डॉल के नाम से मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी गुरुवार को वाराणसी पहुंचीं. उनके साथ निलंबित आईएएस अभिषेक सिंह भी थे. दोनों अपने पहले एलबम 'थर्ड पार्टी' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. दोनों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. इस दौरान अभिनेत्री बनारसी रंग में रंगी नजर आई. उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. आध्यात्मिक फिल्म वाली कोई स्क्रिप्ट मिलने पर काम करने की बात भी कही. वह अभिनेता नाना पाटेकर की ओर से फैन को थप्पड़ मारने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.
मैं किसी को थप्पड़ नहीं मार सकती :मीडिया से बातचीत में सनी लियोनी ने कहा कि मैं वाराणसी आकर काफी एक्साइटेड हूं. अगर मुझे कोई आध्यात्मिक स्क्रिप्ट वाली फिल्म मिलती है, तो मैं जरूर काम करूंगी. वहीं अभिनेता नाना पाटेकर की ओर से फैन को थप्पड़ मारने के सवाल पर कहा कि मेरे साथ ऐसे हालात हों तो मैं फैन को थप्पड़ नहीं मार सकती हूं. वहीं इसी मामले पर निलंबित आईएएस अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी भी सेलिब्रिटी को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. मैंने भी वो वीडियो देखा है, बहुत गलत हुआ है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित मुझसे संपर्क करें तो मैं उसकी मदद करूंगा. सरकार और कानून को अपना काम करना चाहिए.
एलबम का गाना गाकर सुनाया :'थर्ड पार्टी' एलबम में सनी लियोनी के अलावा यूपी के चर्चित निलंबित आईएएस अभिषेक सिंह भी हैं. अभिषेक सिंह ने बताया कि सनी लियोनी के साथ मेरा गाना आया है. गाने के बोल हैं 'मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं'. उन्हें उम्मीद है कि फैंस को ये गाना काफी पसंद आएगा. अभिषेक ने एलबम का गाना गाकर सुनाया. उन्होंने बताया कि बनारस में हम लोग फुल मस्ती करेंगे. बनारसी चाय और बनारसी पान का लुत्फ उठाएंगे. दोनों मंदिर भी पहुंचे. यहां सनी लियोन ने दर्शन-पूजन करने के बाद विजिटर बुक में अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई.