वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा- बसपा गठबंधन ने अपना एक मजबूत प्रत्याशी बनारस में उतारने का फैसला लिया है. भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के सामने गठबंधन ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुई शालिनी यादव को मैदान में उतारा है जो अपना नामांकन 29 अप्रैल को वाराणसी में करने वाली हैं.
नामांकन से पहले सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी ने एक प्रेस वार्ता करके अपने मुद्दे जनता के सामने रखे हैं, जिसमें उनका कहना है कि वह देश के मुद्दों पर नहीं बल्कि बनारस के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. शालिनी यादव का कहना है कि मैं देश के मुद्दों पर बनारस से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने आई हूं बल्कि लोकसभा में बनारस के मुद्दे उठा कर यहां के लोगों को सहूलियत देना चाहती हूं.
वाराणसी लोकसभा सीट से गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव ने कहा कि मैं जो भी मुद्दे लोकसभा में उठाऊंगी वे सभी वाराणसी के ही होंगें और जिन मुद्दों पर मैं बनारस की पीड़ाओं का निदान करना चाहती हूं, उनमें कूड़ा निस्तारण और जाम की समस्या प्रमुख है.