उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

PM पर टिप्पणी कर मायावती ने किया महिलाओं का अपमानः साध्वी निरंजन ज्योति - ब्रह्मदत्त द्विवेदी

बलिया में प्रचार के लिए पहुंची बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने भी मायावती पर अपना गुस्सा निकाला. केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को कहा कि मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी कर देश की महिलाओं का अपमान किया है. पीएम मोदी की पत्नी पर टिप्पणी करने वाली मायावती का खुद ही पारिवारिक जिंदगी से कोई नाता नहीं है.

साध्वी निरंजन ज्योति ,केंद्रीय मंत्री

By

Published : May 13, 2019, 7:26 PM IST

Updated : May 13, 2019, 8:25 PM IST

बलिया : केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को कहा कि मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी कर देश की महिलाओं का अपमान किया है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने बलिया के सहतवार कस्बे में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रवींद्र कुशवाहा के समर्थन में सोमवार को एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बसपा मुखिया मायावती पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत जीवन पर लांछन लगाने का काम किया है.

बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने भी मायावती पर अपना गुस्सा निकाला

बसपा मुखिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत जीवन पर आक्षेप लगाकर पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मायावती को स्वयं के इज्जत की परवाह नहीं है. वह लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की हार की बौखलाहट में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष कर रही हैं.

साध्वी निरंजन ज्योति का मायावती पर वार

  • मायावती राजस्थान में ऐसी सरकार को समर्थन दे रही हैं, जिसके सरकार में दलित की बेटी के साथ बलात्कार होता है.
  • साध्वी ने आरोप लगाया कि मायावती स्वार्थ में इस कदर अंधी हो गई हैं कि वह राज्य अतिथि गृह कांड को भूल गईं.
  • किसी भी महिला के लिये अपनी इज्जत सर्वोपरि होता है.
  • मायावती शायद आप वो दिन भूल सकती हैं जब सपा के गुंडे आपकी इज्जत लूट रहे थे.
  • स्वर्गीय ब्रह्मदत्त दिवेदी ने आपको न बचाया होता तो आज आपको बोलने का मौका नहीं मिला होता.
  • मायावती वो दिन भूल गईं जब समाजवादी पार्टी के लोग आपके ऊपर जलता हुआ सिलेंडर फेंक दिया था.
  • भाजपा के ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने आग से खींचकर आपको बाहर किया था.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मुख से भी महिलाओं और बेटियों के सम्मान की बात शोभा नहीं देती है.
  • उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि यदि वह पिछड़े वर्ग और दलितों के हितैषी हैं तो राजस्थान के मुख्यमंत्री से तत्काल त्यागपत्र लें.
Last Updated : May 13, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details