उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

जब ताली बजाने को लेकर राजनाथ सिंह ने जनता से रख दी शर्त - बाराबंकी न्यूज

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता के सामने ताली बजाने को लेकर शर्त रख दी. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात सही लगे तो ताली बजाएं अन्यथा इसकी आवश्यकता नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपनी बात पूरी की. वहीं उनकी बात पूरी होते ही पूरा जनसभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

जनसभा को संबोधित करते राजनाथ सिंह.

By

Published : Apr 27, 2019, 8:24 AM IST

बाराबंकी: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाराबंकी में एक जनसभा को सम्बोधित करते समय वहां मौजूद लोगों से ताली बजाने को लेकर एक शर्त रख दी. वहीं राजनाथ सिंह के शर्त रखने के बाद सभी हैरान रह गए, लेकिन जब बात पूरी हुई तो जनसभा स्थल तालियों से गूंज उठा.

जनसभा को संबोधित करते राजनाथ सिंह.

क्या है मामला

  • बाराबंकी सीट से उपेंद्र रावत के समर्थन में राजनाथ सिंह ने जनसभा को आयोजित किया.
  • यहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान मौजूद भीड़ से एक शर्त रख कर सबको हैरान कर दिया.

क्या बोले राजनाथ सिंह


मेरी दो बातें सुन लीजिए, अगर ये बातें उचित हों तो समर्थन दीजिएगा, वरना ताली बजाने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर मेरी बातें झूठ लगें तो पत्र लिखकर अवगत करा देना या प्रेस के लोगों से बता दीजिएगा. मेरी बातें झूठ होंगी तो मैं खेद व्यक्त कर दूंगा. पहली, साल 2014 के बाद तीन वर्षों में जिस तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी है, दुनिया के किसी भी देश की नहीं बढ़ी. दूसरी, साल 2014 से पहले हमारा देश शीर्ष 10 देशों में नवें स्थान पर था, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है तब से अब हम 6वें स्थान पर हैं और आने वाले कुछ दिनों में हम 5वें स्थान पर होंगे.
- राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने अब तक जो राजनीति की है, जनता की आंख में धूल झोंककर नही, बल्कि आंख में आंख डालकर की है. वहीं उनके इन आंकड़ों को सुनने के बाद पूरा जनसभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details