उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा में कहा कांग्रेस हटाओ, गरीबी खुद हट जाएगी

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झाझर कस्बे में गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप भी लगाए.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Apr 4, 2019, 3:33 PM IST

बुलन्दशहर:देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज चुनावी सभा के दौरान बुलंदशहर में कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश से कांग्रेस को हटाओ तो गरीबी स्वतः ही हट जाएगी. राजनाथ सिंह बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झाझर कस्बे में गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा में कहा कांग्रेस हटाओ, गरीबी खुद हट जाएगी

राजनाथ सिंह ने आज बुलन्दशहर जिले में गौतमबुद्धनगर से बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के समर्थन में एक जनसभा में शिरकत की. इस मौके पर जहां राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार आरोप लगाती है कि नीरव मोदी मेहुल चौकसी और विजय माल्या को हमने देश से भगा दिया लेकिन सच्चाई यह है कि खुद कांग्रेस ने ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.

नाराज राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि नीरव मोदी मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोगों को जब डर लगने लगा कि अब यह बचने वाले नहीं हैं तो यह देश छोड़कर भाग गए. उन्होंने कहा कि जब तक देश में 2008 से 14 तक कांग्रेस की सरकार रही तब तक यह देश के आर्थिक अपराधी अपनी मनमानी देश में करते रहे. राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों में विजय माल्या,नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे लोगों को 52 हजार करोड़ रुपया दिया गया.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह

इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस देश का चौकीदार चौकन्ना है. राजनाथ सिंह ने कहा कि और अबकी अगर मौका मिला तो देश के आर्थिक भगोड़ों को घसीटकर देश में लाया जाएगा. राजनाथ के पुत्र और नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी इस मौके पर चुनावी कार्यक्रम में मौजूद थे. चुनावी सभा में गौतमबुद्धनगर के लोकसभा उम्मीदवार महेश शर्मा ने इस दौरान राजनाथ सिंह से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. काबिलेगौर है कि बुलन्दशहर जनपद की दो विधानसभा सिकन्द्राबाद और खुर्जा के मतदाता गौतमबुद्धनगर लोकसभा प्रत्याशी के लिए मतदान करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details