उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद भी राहुल गांधी ने मंच से लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे

लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है के नारे लगवाए. मंच से भाषण देते हुए उन्होंने लोगों से पूछा चौकीदार? इस पर लोगों ने जवाब देते हुए कहा कि 'चोर है'. इसके बाद कई बार इस नारे को राहुल गांधी दोहराते नजर आए.

राहुल गांधी ने लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे.

By

Published : Apr 24, 2019, 4:45 PM IST

लखीमपुर खीरी : सुप्रीम कोर्ट की ओर से 'चौकीदार चोर है' नारे पर राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि राहुल गांधी ने एक बार फिर मंच से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अब ये नारा गुजरात में बहुत फेमस हो रहा है. किसी से भी पूछो 'चौकीदार' तो लोग कहते हैं 'चोर है'.

राहुल गांधी ने लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे.

मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने गन्ना किसानों के दिलों को छूने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने इसी मंच से 14 दिन में गन्ने के पेमेंट का वादा किया था. क्या 14 दिन में आपको गन्ने का पैसा मिला. राहुल ने फिर जनता से पूछा कि 15 लाख तो खाते में आ ही चुके होंगे न? इसके बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों की दुश्मन है, ये सिर्फ उद्योगपतियों के दोस्त हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार ने बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये माफ कर दिए पर किसान का कर्जा नहीं माफ किया.

इस दौरान राहुल गांधी ने अखिलेश और मायावती पर एक शब्द भी नहीं बोला. वहीं सीएम योगी और पीएम मोदी को उन्होंने बार-बार चेतावनी देते हुए कहा कि योगी और मोदी ने बेरोजगारों के हाथों में जो हथकड़ी लगा दी है हमारी सरकार उस हथकड़ी को खोलने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हम 22 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. मेड इन लखीमपुर और मेड इन इंडिया बनाएंगे. हम किसानों के मन की बात सुनते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कहते हैं, हमने किसानों से फीडबैक लेकर ही योजनाएं तैयार की.

कांग्रेस की न्याय योजना के बारे में भी उन्होंने जनता को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि हम हर महीने छह हजार रुपये महिला मुखिया के खाते में भेजेंगे. 25 करोड़ लोगों को इससे लाभ मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी जान चुका है कि चौकीदार चोर है. चौकीदार ने किसानों को रात-रात भर का चौकीदार जरूर बना दिया है. लोग आवारा जानवरों से परेशान हैं, रात-रात भर अपनी फसलें बचाते हैं तब भी जानवर उन्हें खाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details