उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

उन्नाव में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए कई आरोप - pm modi

उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने नीरव मोदी, विजय माल्या को करोड़ों का कर्ज दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्ज न दे पाने वाले किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा.

पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी.

By

Published : Apr 24, 2019, 8:47 PM IST

उन्नाव: कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन के समर्थन में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर नीरव मोदी, विजय माल्या और अनिल अंबानी को लाखों करोड़ों का कर्ज़ दिलाने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस की योजनाओं के बारे में भी बताया.

पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी.

उन्नाव के जीआईसी मैदान में अनु टंडन के समर्थन में जनसभा करने आए राहुल गांधी ने किसानों और युवाओं पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्जा अदा न करने वाला किसान जेल नहीं जाएगा. वहीं 2014 में की गई कई घोषणाओं के जरिए मोदी पर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी को खुद चौकीदार कहा, वहीं पब्लिक से चोर भी बुलवाया. उन्होंने कहा कि चौकीदार ने केवल देश के 15 अमीरों का कर्जा माफ किया है, इसलिए आंख में आंख डालकर बात नहीं कर पाते हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नतीजा शून्य रहा. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, उनकी उपज का सही दाम नहीं दिया, जिस कारण अब नरेंद्र मोदी अपने भाषण में न तो किसानों की बात करते हैं और न ही युवाओं की. उन्होंने कहा कि 2019 में सरकार बनने पर न्याय योजना का पैसा डायरेक्ट अकाउंट में जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details