कानपुर:प्रियंका गांधी आज कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने कानपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में रोड शो कर उनके लिए वोट मांगे. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर चकेरी के अहिरवा एयरपोर्ट पर दोपहर 4 बजे उतरा. यहां से उनका काफिला सीधे घंटाघर के लिए रवाना हो गया. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका का काफिला सीओडी पुल से टाटमिल चौराहे होता हुआ माल रोड से होता हुआ घंटा घर पहुंचा और किराना बाजार, पीपल वाली कोठी, काहू कोठी होता हुआ बिरहाना रोड स्थित फूल बाग में समाप्त हुआ.
रोड शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों में अपार उत्साह था. इस दौरान लोगों ने चौकीदार चोर के नारे भी लगाए. अपने समर्थकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से तुलना किए जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं इंदिरा जी के सामने कुछ नहीं हूं, लेकिन जो सेवा की भावना उनके दिल में थी, वो मेरे दिल में हैं, मेरे भाई के दिल में हैं, ये हमारे दिल से कोई नहीं निकाल सकता है. हम सेवा करेंगे, आप चाहे मौका दे या न दे.'
कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया. प्रियंका ने घंटाघर चौराहे से रोड शो शुरू किया. प्रियंका करीब तीन घंटे तक कानपुर में रहीं. इस दौरान फूलबाग चौराहे पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में रोड शो किया
- प्रियंका ने कहा- सेवा की भावना हमारे मन से कोई नहीं निकाल सकता, हम सेवा करेंगे, आप मौका दें या न दें
- कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया.
- प्रियंका ने घंटाघर चौराहे से रोड शो शुरू किया.
- प्रियंका ने फूलबाग चौराहे पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया.