सहारनपुर : प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो किया. वह बिजनौर में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के लिए रोड शो करने के बाद देरी से सहारनपुर पहुंचीं थीं. वहीं उनके रोड शो में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
इमरान मसूद के समर्थन में प्रियंका ने किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़ - imran masood
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सहारनपुर में रोड शो किया. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान प्रियंका ने लोगों को साथ सेल्फी भी ली.
![इमरान मसूद के समर्थन में प्रियंका ने किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2953278-thumbnail-3x2-image.jpg)
प्रियंका गांधी मंगलवार को रोड शो करने मंडी थाना क्षेत्र में गोल कोठी पहुंची. जहां से उन्होंने अपना रोड से शुरू किया. प्रियंका गांधी रोड शो के लिए देर से पहुंची थीं. जिसके चलते लोग उनका घंटों इंतजार भी करते रहे. रोड शो में उनके साथ लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद भी मौजूद रहे. कुछ देर के लिए कैराना प्रत्याशी हरेंद्र मलिक भी रोड शो में शामिल हुए.
प्रियंका ने जनता से सीधा संवाद साधने के लिए प्रोटोकोल तोड़कर सेल्फी भी ली और भीड़ में मौजूद युवाओं से आग्रह पर उनके फोन से ही सेल्फी लेती हुई भी नजर आई. वह समर्थकों के बीच पैदल जमीन पर भी चलने लगी. प्रियंका को देखने के लिए अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.