मऊ:लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार चरम पर है. जनपद मऊ की घोसी लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार हरिनारायण राजभर के समर्थन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का वादा है लेकिन चुनावी मुद्दा नहीं है.
रैली को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य -
- देश को छप्पन इंच के सीने वाला स्थाई और मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए.
- विरोधी पार्टियां गठबंधन करके नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहती हैं, लेकिन यह उनके बस का नहीं है.
- यह गठबंधन तो नेताओं ने किया है लेकिन जनता का गठबंधन मोदी जी के साथ पांच साल से है, जो किसी के तोड़ने से टूटने वाला नहीं है.
- देश को लूटने वाले बेईमान और भ्रष्टाचारी बेचैन हैं कि 23 मई को जब प्रधानमंत्री मोदी फिर शपथ लेंगे तो इनका क्या होगा.
- प्रधानमंत्री पद के दावेदार सभी विपक्षी नेता डरे हुए हैं.
- अखिलेश यादव ने असली पिता का सम्मान नहीं किया, लेकिन नकली बुआ को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा जरूर कर दी है.
- राहुल गांधी, ममता बनर्जी और मायावती मोदी जी के विकल्प नहीं हो सकते हैं.
- मोदी के विकल्प केवल मोदी जी हैं. देश में मोदी जी की आंधी चल रही है और बिहार में तो विपक्षियों का खाता खुलने वाला नहीं है.
- पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने भारत के राष्ट्रपति के पद पर दलित को बैठाया, जो यूपी के लाल हैं.