उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा-बसपा-रालोद का बताया ये मतलब, देखें वीडियो - उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में बुलंदशहर में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर तंज कसा.

लोगों को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री.

By

Published : Apr 12, 2019, 11:01 PM IST

बुलंदशहर : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के उपाध्यक्ष संजीव बालियान ने शुक्रवार को लोकसभा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह के लिए जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने स्याना के लखावठी में आयोजित विजय संकल्प रैली में लोगों को संबोधित भी किया.

लोगों को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी है तो नामुमकिन भी मुमकिन है. जिस पर सभा में मौजूद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां बजाई. केशवप्रसाद मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और रालोद का मतलब अपने शब्दों में बताया. उन्होंने कहा कि इन दलों में कभी भी सत्ता में होने पर भी विकास नहीं किया.


डिप्टी सीएम ने सपा, बसपा और कांग्रेस नेताओं पर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने सत्ता में रहने के दौरान सिर्फ और सिर्फ अपना ही विकास किया है. उन्होंने कहा कि इस बार रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस का बिस्तर गोल होने वाला है. इस बार यूपी से रायबरेली अमेठी सीट भी कांग्रेस हार जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details