उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सपा-बसपा गठबंधन अपने निजी फायदे के लिए हुआ सक्रिय : ज्योतिरादित्य सिंधिया - यू पी पोलिटिकल न्यूज

रुहेलखंड में आज सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है. रुहेलखंड की चार लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत लगा रखी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बदायूं में जनसभा को सम्बोधित किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, महासचिव, कांग्रेस

By

Published : Apr 18, 2019, 8:45 PM IST

बदायूं :लोकसभा चुनाव में स्टार वार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभाएं हुईं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वाह्न 11 बजे म्याऊं में आंवला और बदायूं के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपराह्न एक बजे बिल्सी में बदायूं संसदीय सीट से प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

  • राहुल गांधी ने पार्टी के प्रत्‍याशी सर्वराज सिंह के समर्थन में बदायूं में सभा को संबोधित किया.

  • रुहेलखंड की चार लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा.
    बिल्‍सी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया.

बदायूं लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के लिए समर्थन मांगने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया बिल्‍सी के मैदान पर लोगों को संबोधित करने पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह गठबंधन अपने निजी फायदे के लिए सक्रिय हुआ है. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि यह सरकार देश के हर मुद्दे पर फेल हुई है. इस सरकार में न युवाओं को रोजगार मिला है और न ही किसानों की बदहाली दूर हुई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, महासचिव, कांग्रेस.

महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मौजूदा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की भाजपा ने कोई काम नहीं किया है. अगर हम सत्ता में आते हैं, तब देश में आमूल-चूल परिवर्तन करने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि किसानों की बदहाली दूर होगी और खाली पड़े पदों पर भर्ती कर युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इंटर तक की शिक्षा फ्री होगी. जनता के प्रति उन्होंने सीधा संवाद कर दिल जीत लिया. कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में प्रतिमाह ₹6000 कांग्रेस की सरकार देने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details