बदायूं :लोकसभा चुनाव में स्टार वार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभाएं हुईं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वाह्न 11 बजे म्याऊं में आंवला और बदायूं के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपराह्न एक बजे बिल्सी में बदायूं संसदीय सीट से प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
- राहुल गांधी ने पार्टी के प्रत्याशी सर्वराज सिंह के समर्थन में बदायूं में सभा को संबोधित किया.
- रुहेलखंड की चार लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा.
बदायूं लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के लिए समर्थन मांगने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया बिल्सी के मैदान पर लोगों को संबोधित करने पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह गठबंधन अपने निजी फायदे के लिए सक्रिय हुआ है. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह सरकार देश के हर मुद्दे पर फेल हुई है. इस सरकार में न युवाओं को रोजगार मिला है और न ही किसानों की बदहाली दूर हुई है.