रामपुर : लोकसभा चुनाव में रामपुर के दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग किसी से छिपी नहीं है. भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन सपा प्रत्याशी आजम खान लगातार एक-दूसरे पर विवादित बयान दे रहे हैं. वहीं आजम खान पर अचार संहिता के कई मामले दर्ज भी हो चुके हैं इसके बाद भी आजम खान विवादित बयान दे रहे हैं.
बजरंगबली और अली वाले बयान पर जयाप्रदा का पलटवार, कहा- बौखला गए हैं आजम खान - जयाप्रदा
जयाप्रदा और आजम खान के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच एक नया बयान सामने आया है. जहां भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने आजम खान के बजरंगबली पर दिए गए बयान पर कहा है कि आजम खान बौखला गए हैं.
क्या है विवाद
⦁ दरअसल आजम खान ने कहा था कि उन्होंने बजरंगबली का नाम बदल कर बजरंग अली कर दिया.अब झगड़ा खत्म हुआ.
⦁ आजम खान के बयान के बाद से लगातार सियासत गर्माई हुई है.
⦁ आजम खान और जयाप्रदा दोनों ही रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके चलते दोनों एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं.
आजम खान के बयान को लेकर जयाप्रदा का कहना है कि आजम खान बौखला गए हैं. इसलिए इस तरह की बातें कर रहे है. उन्होंने कहा कि आजम खान मुलायम सिंह, मायावती और मुझे भी गाली बकते हैं. हमारे संस्कार ऐसा नहीं है. हम राजनीति में भगवान को लाना नहीं चाहते. वह आदत से मजबूर हैं.