उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सोनभद्र में जयंत चौधरी ने कहा, हम जानते हैं कि आप बहुत दुखी और पीड़ित हैं - sonbhadra news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी महासचिव जयंत चौधरी ने राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम जानते हैं कि आप बहुत दुखी और पीड़ित हैं और इस सरकार से छुटकारा चाहते हैं.

जयंत सिंह राष्ट्रीय महासचिव, आरएलडी

By

Published : May 12, 2019, 9:04 PM IST

Updated : May 12, 2019, 10:47 PM IST

सोनभद्र : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने आए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमले किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले जब सभा करते थे तो लोगों में बहुत उत्साह होता था, लेकिन अब लोग मोदी जी से बोर हो चुके हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि हम को पता है कि आज नौजवान और किसान बहुत दु:खी और पीड़ित है. इस सरकार के पास आपके लिए कोई सोच नहीं है.

जयंत चौधरी ने राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किया जुबानी हमला
  • बीजेपी जब से आई है, आफत आ गई है.
  • हमें पता है कि आप बहुत दुखी हैं, पीड़ित हैं.
  • इस सरकार के पास आपके लिए कोई सोच नहीं है.
  • इन्होंने दो करोड़ नौकरी की बात कही थी.
  • मोदी जी सभाओं में कहते थे, लोगों में खूब उत्साह था, लेकिन अब लोग बोर हो चुके हैं, क्योंकि रोज बोलते हैं.
  • मन की बात रेडियो में बोलते हैं, टीवी में बोलते हैं.
  • मोदी जी आते थे और कहते थे कि नौजवानों तुम ही बताओ नौकरी चाहिए कि नहीं चाहिए.
  • हुजूम हाथ उठाकर कहता था नौकरी चाहिए.

  • एक भर्ती नहीं हुई और आपसे शुल्क ले लिया जाता है.
  • कुछ समय बाद पता चलता है कि पेपर ही लीक हो गया और फिर 6 महीने टल जाता.
  • सबसे बड़ी समस्या हमारे देश के किसानों की है.
  • इन्होंने देश के किसानों को कह दिया कि चौकीदार बन जाओ और पूरी रात जागो.
  • किसान खेत में मचान लगाकर पहरा दे रहा है.
  • इनकी हिम्मत नहीं है सरकार चलाने की.
  • इस देश ने 14 प्रधानमंत्री दिए हैं.
  • प्रधानमंत्री पर आप शक नहीं कर सकते.
  • हर एक प्रधानमंत्री ने देश की सेवा की है.
  • लाल बहादुर शास्त्री और चौधरी चरण सिंह की ईमानदारी पर कोई शक नहीं है.
  • यह ऐसा दर्शाते हैं, इसके पहले कोई सेना ही नहीं थी.
Last Updated : May 12, 2019, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details