उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सहारनपुर : राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान, टेंट उखड़ने से मची अफरा-तफरी - यू पी न्यूज

देवबंद में रविवार को सपा-बसपा और आरएलडी के महागठबंधन की पहली साझा रैली हुई. इसमें बसपा प्रमुख मायावती ने खुलेआम सहारनपुर के मुस्लिम वोटरों से कांग्रेस को वोट देकर अपने मतों का विभाजनन करने की अपील की. ऐसे में आज जब प्रियंका और राहुल यहां पहुंचेंगे तो किस अंदाज में मायावती के मुस्लिम कार्ड का जवाब देंगे, ये देखना भी दिलचस्प होगा. वहीं उनके सहारनपुर पहुंचने से पहले गांधी पार्क मैदान में तेज तूफान आ जाने से अफरा-तफरी मच गई है.

सहारनपुर में राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान

By

Published : Apr 8, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 8:22 AM IST

सहारनपुर : सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के पहुंचने से पहले तेज तूफान आ गया है. धूल भरी तेज हवा में जहां पूरे रैली स्थल पर धूल उड़ने लगी, वहीं टेंट भी उखड़ गया. पाइप गिरने पर्दे फट गए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों को एक जगह झुंड बनाकर जान बचानी पड़ी.

राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान , टेंट उखड़ने से मची आफरा तफरी
सोमवार को सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में कांग्रेस की चुनावी रैली आयोजित की गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचने वाले है, लेकिन उनके पहुंचने से पहले तूफान आ गया. तूफान में पंडाल और मंच के पर्दे उखड़ गए. मुख्य मंच के साथ स्थानीय नेताओं के लिए बनाया गया छोटा मंच भी उखड़ गया.
राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान.

सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मीडिया कर्मियों और भीड़ ने इधर-उधर होकर जान बचाई. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बादल गरज रहे हैं. कभी बारिश हो सकती है.

Last Updated : Apr 9, 2019, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details