उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर - lucknow news

देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं 29 अप्रैल को देश के नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का चुनाव होना है. इसके लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. इसमें से यूपी की 13 सीटों पर भी चुनाव होना है.

कल होगा चौथे चरण का मतदान.

By

Published : Apr 28, 2019, 12:26 PM IST

लखनऊ: यूपी में चौथे चरण की 13 सीटों पर इस बार 152 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन सीटों में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर शामिल हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कन्नौज छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं देखना यह होगा कि इस बार 13 संसदीय क्षेत्रों में से कौन कितनी सीटें हासिल करता है.


शाहजहांपुर
पिछले लोकसभा चुनाव में शाहजहांपुर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा राज ने जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे नंबर पर यहां बसपा प्रत्याशी उमेद सिंह कश्यप रहे. इनके बीच जीत का अंतर 235529 था. वहीं इस बार भाजपा की ओर से अरूण कुमार सागर चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर तो कांग्रेस से ब्रम्ह स्वरूप सागर चुनावी मैदान में हैं.

खीरी
गत लोकसभा चुनाव में खीरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने 110274 मतों से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर बसपा ने दूसरा स्थान हासिल किया था. वही इस बार भाजपा ने अजय कुमार को मैदान में उतारा है. गठबंधन की ओर से सपा ने डॉ. पूर्वी वर्मा को जबकि कांग्रेस ने जफर अली नकवी को टिकट दिया है.

हरदोई
हरदोई संसदीय सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के अंशुल वर्मा को जीत मिली थी, जबकि बसपा के शिव प्रसाद वर्मा दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पिछली बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीतने वाले अंशुल वर्मा पार्टी से नाराज होकर सपा में शामिल हो गए हैं. इसके बाद भाजपा ने इस सीट पर जयप्रकाश को टिकट दिया है, जबकि गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी उषा वर्मा मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने वीरेंद्र कुमार को टिकट दिया है.

मिश्रिख
मिश्रिख लोकसभा सीट पर पिछली बार भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे स्थान पर बसपा रही. वहीं इस बार भाजपा की ओर से अशोक कुमार रावत, गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी डॉ. नीलू सत्यार्थी और कांग्रेस की ओर से मंजरी राही के बीच मुकाबला होगा.


उन्नाव
पिछले लोकसभा चुनाव में उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने सपा के अरुण शंकर शुक्ला को हराया था. वहीं इस बार साक्षी महाराज के सामने गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी अरूण द्रांकर शुक्ला और कांग्रेस की ओर से अन्नू टंडन होंगे.


फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद संसदीय सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के मुकेश राजपूत को जीत मिली थी, जबकि सपा दूसरे स्थान पर थी. वहीं इस बार भाजपा के मुकेश राजपूत के सामने कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल ताल ठोकेंगे.


इटावा
समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा संसदीय सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में पहले स्थान भाजपा की ओर से अशोक दोहरे, जबकि दूसरे स्थान पर सपा के प्रेमदास कटारिया थे. वहीं इस बार भाजपा से बगावत करने वाले अशोक दोहरे कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि भाजपा की ओर से रामशंकर कठेरिया और गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी कमलेश कुमार चुनावी मैदान में हैं.


कन्नौज
दो दशक से सपा का गढ़ रही कन्नौज सीट 2014 में मोदी लहर के बावजूद डिंपल यादव के खाते में रही. वहीं इस बार भी यहां से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, जबकि भाजपा की ओर से सुबृत पाठक मैदान में होंगे. वहीं कांग्रेस ने यहां से किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है.


कानपुर
कानपुर संसदीय सीट पर पिछली बार भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार डॉ मुरली मनोहर जोशी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को हराया था. इस बार श्रीप्रकाश जायसवाल तो मैदान में हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से डॉ मुरली मनोहर जोशी के स्थान पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी को उतारा गया है. ऐसे में इस बार सत्यदेव पचौरी के सामने श्रीप्रकाश जायसवाल और गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी रामकुमार मैदान में होंगे.

अकबरपुर
कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट पर पिछली बार भाजपा के देवेंद्र सिंह ने बसपा के अनिल शुक्ला वारसी को हराकर जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार भी वह भाजपा की ओर से मैदान में हैं. उनके सामने गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी निशा सचान होंगी, जबकि कांग्रेस की ओर से राजाराम पाल चुनाव लड़ेंगे.


जालौन
तीन जिलों जालौन, झांसी और कानपुर देहात के हिस्से से मिलकर बने जालौन संसदीय सीट पर पिछली बार भाजपा के भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बृजलाल को हराया था. वहीं इस बार फिर भाजपा के भानु प्रताप सिंह वर्मा के सामने कांग्रेस की ओर से बृजलाल खाबरी जबकि गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी अजय सिंह मैदान में होंगे.


झांसी
बुंदेलखंड के झांसी संसदीय सीट पर भाजपा नेता उमा भारती ने कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य को हराया था. इस बार उमा भारती यहां से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. उमा भारती की जगह इस बार भाजपा ने अनुराग शर्मा को टिकट दिया है. वहीं गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह जबकि कांग्रेस की ओर से शिवसरन यहां से चुनाव लड़ेंगे.


हमीरपुर
हमीरपुर, बांदा और महोबा जिले के हिस्सों को मिलाकर बने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पिछली बार भाजपा के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सपा प्रत्याशी को हराया था. वहीं इस बार उनके सामने गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह जबकि कांग्रेस की ओर से प्रीतम सिंह लोधी मैदान में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details