लखनऊ: देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं 29 अप्रैल को देश के नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का चुनाव होना है. इसमें से यूपी की 13 सीटों पर भी चुनाव होना है. इसके लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया.
लोकसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान कल, थमा प्रचार - up news
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को थम गया. वहीं 29 अप्रैल को प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि चौथे चरण के लिए देश के नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोट डाले जाने हैं.
![लोकसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान कल, थमा प्रचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3128205-219-3128205-1556422435042.jpg)
चौथे चरण का मतदान कल.
चौथे चरण के मतदान के लिए 29 अप्रैल को यूपी की 13 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें यूपी की शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर सीटें शामिल हैं. फिलहाल इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार बंद हो गया है. बता दें कि यूपी में चौथे चरण के लिए कुल 23888367 मतदाता हैं. इसमें से 12975125 पुरुष और 10912012 महिला मतदाता हैं. वहीं 1230 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
Last Updated : Apr 28, 2019, 9:18 AM IST