लखनऊ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने पांच साल सरकार में रहने के बावजूद राम मंदिर निर्माण पर ध्यान नहीं देने के सवाल पर कहा कि यदि यह कोई कहता है कि बीजेपी ने ध्यान नहीं दिया तो गलत है. हमने पूरी तरह से ध्यान दिया है.
कलराज मिश्र ने कहा कि हम सरकार चला रहे हैं, हमारी सरकार है और सरकार संविधान के आधार पर चलती है. संविधान की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार चलाई जाती है. उसी के अनुसार हमें कार्य करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होगा आपसी सहमति से और न्यायालय के फैसले से और जब यह दोनों फेल हो जाएंगे तो कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण होगा.
राम मंदिर को लेकर बात करते कलराज मिश्र. भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कहा कि न्यायालय ने स्वयं यह मान लिया है कि वह स्थल राम जन्म स्थल है. सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है उसको हम देख रहे हैं और अगर इसमें हम फेल हो जाते हैं, तो निश्चित रूप से कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण की दिशा में हमारा कदम आगे बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है. वाल्मीकि रामायण में इसका उल्लेख किया गया है और उन्होंने मर्यादाओं के पालन के लिए कितना कष्ट सहा है. यह बताने की आवश्यकता किसी को नहीं है. भगवान राम ने मर्यादा के लिए सब कुछ त्याग कर दिया था. ऐसे राम का मंदिर बनाना तो मर्यादा को किनारे रखकर बनाना ठीक नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि श्रीराम की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए संविधान की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए उसके अंतर्गत हम राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के प्रति प्रतिबद्ध हैं.