लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान के बीच कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत आई. इसके बाद आयोग ने इसे संज्ञान में लिया और ठीक कराने के निर्देश दिए. इसके बाद अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने सभी जगहों पर ईवीएम की स्थिति को लेकर जानकारी दी.
लोकसभा चुनाव: ईवीएम में खराबी को दूर करने का आयोग ने किया दावा
चौथे चरण के मतदान के दौरान विभिन्न बूथों पर ईवीएम में खराबी के बाद चुनाव आयोग ने इसे संज्ञान में लिया है. चुनाव आयोग ने एक बैठक के दौरान कहा कि सभी बूथों पर ईवीएम ठीक तरह से काम कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उन्नाव और कन्नौज जैसे लोकसभा क्षेत्रों में काफी देर तक ईवीएम खराब होने की शिकायत आई थी. इसके बाद आयोग ने इसे संज्ञान में लिया और ठीक करा लेने का दावा किया है. वहीं आयोग ने इसको लेकर विस्तार से बताया कि कहां-कहां से शिकायत आई थी और उस पर क्या करवाई हुई.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि जिन जगहों पर ईवीएम मशीनें खराब होने की शिकायत आई थी, उन्हें तत्काल ठीक करा लिया गया है. कन्नौज में ईवीएम मशीन बदल दी गई. उन्होंने बताया कि अब सभी सीटों पर सुचार रूप से मतदान जारी है, अब कहीं कोई व्यवधान नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सभी उन बूथों के बार में जानकारी दी जहां ईवीएम खराब थीं.