उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

दिनेश शर्मा ने पूछा, 'कांग्रेस 1971 युद्ध की विजय के लिए इंदिरा जी का नाम क्यों लेती है?' - लखनऊ

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तमाम पार्टियां अपने-अपने वादे लेकर जनता के बीच जा रही हैं. कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए इसे दस्तावेज बताया है. इसी सिलसिले में डॉ. दिनेश शर्मा ने करारा हमला किया है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से बातचीत की ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने.

By

Published : Apr 8, 2019, 10:30 PM IST

लखनऊ: 2014 में भारी बहुमत से सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा सत्ता पाने के लिए तमाम पैतरे अपना रही है. मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के दो साल के काम और राष्ट्रवाद के मुद्दे संग भाजपा चुनाव मैदान में है.

भाजपा को रोकने के लिए सपा-बसपा ने गठबंधन तो बनाया पर इसमें कांग्रेस को शामिल कर महागठबंधन बना पाने में नाकाम रही. इन्हीं मुद्दों और भाजपा की चुनावी तैयारियों पर हमने बात की उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से.

सवाल: इस समय चुनाव का गहमागहमी भरा दौर है. आप इस चुनाव में अपनी पार्टी की क्या स्थिति देखते हैं?
जवाब: जो लोग बोलते हैं कि 2014 में लहर थी मोदी जी की, मैं उसे सही नहीं मानता. अबकी लहर नहीं है, बल्कि मोदी जी का तूफान चल रहा है. आप आम मतदाताओं के बीच जाएं तो वह बताएंगे कि मोदी जी ने हर वर्ग के लिए काम किया है.

सवाल: यदि आपकी पार्टी ने इतना काम किया है तो जैसा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि आप चुनाव अभियान को राष्ट्रवाद की तरफ, सेना के शौर्य की तरफ ले जा रहे हैं. आप मुद्दों की लड़ाई क्यों नहीं लड़ते?
जवाब: मुझे लगता है कि विपक्ष मुद्दाविहीन है. विपक्ष स्वयं मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहता है. बार-बार राहुल गांधी, फारूख अब्दुल्ला या अन्य विपक्षी नेता कभी राफेल का नाम लेते हैं तो कभी कभी एयर स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए यह पूछते हैं. यह लोग विकास के नाम पर खुद चर्चा नहीं चाहते. मोदी जी की डेढ़ सौ योजनाएं चली हैं. एयर स्ट्राइक की बात होती है तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि नाम क्यों लेते हैं? यह सेना का शौर्य है और देश के हर नागरिक को सेना के शौर्य पर गर्व होना चाहिए. जहां तक मोदी जी का सेना के शौर्य के साथ नाम लेने की बात है तो कांग्रेस 1971 युद्ध की विजय के लिए इंदिरा जी का नाम क्यों लेती है?

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से बातचीत की ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने.
सवाल: यदि विपक्ष जमीनी मुद्दे नहीं उठा रहा और आपको लगता है कि आपने काम किया है तो आप वह मुद्दे अपनी ओर से क्यों नहीं उठा रहे?
जवाब: हमने आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, सड़क, बिजली, पानी, शौचायल, मुद्रा लोन, आयुष्मान योजना आदि सब कुछ दिया है. हमारी उपलब्धियां किसी से छिपी नहीं हैं.

सवाल: अभी कांग्रेस का घोषणा पत्र आपने देखा होगा है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने हर गरीब के खाते में साल में 72 हजार रुपये देने का वादा किया है. कांग्रेस बहुत उत्साहित है. आपको क्या लगता इससे फर्क पड़ेगा चुनाव में?
जवाब: देखिए वह हतोत्साहित इसलिए थे कि मोदी जी ने छह हजार रुपये किसानों को सम्मान राशि दी है. सभी के खाते में रुपये लगभग पहुंच गए हैं. सबके घर में बिजली पहुंच गई. गैस व चूल्हा फ्री पहुंच गया. शौचालय व आवास का प्रबंध हो गया. जनधन के खाते मुफ्त में खुल गए. हमने जो 55 माह में कर डाला वह 55 साल में नहीं कर सके. पांच करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर किया गया इसी सरकार में. अर्थ की कोई व्यवस्था भी तो होती है. राहुल जी ने यह नहीं बताया कि वह यह पैसा कहां से देंगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details