लखनऊ : शहरी लोकसभा सीट से मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की धर्मपत्नी पूनम सिन्हा ने सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. आगामी लोकसभा चुनाव में पूनम सिन्हा भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को टक्कर देंगी. जहां एक ओर पूनम सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के बाद राजनीतिक समीकरणों पर चर्चाएं तेज हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर नामांकन के दिन पूनम सिन्हा की संपत्ति को लेकर भी खूब चर्चाएं हुई. बताते चले पिछले 5 वर्षों में पूनम सिन्हा की संपत्ति दोगुने से भी अधिक बढ़ी है.
- नामांकन दाखिल करते वक्त पूनम सिन्हा ने एफिडेविट में अपनी सकल आय 18,67,25,965 रुपए दिखाई.
- संपत्ति की कीमत 62,65,14,140 दर्शाई गई है.
- ऐसे में अगर संपत्ति व आय का योग करें तो पूनम सिन्हा की कुल वर्तमान आर्थिक स्थिति 81,32,4 0,105 है.
- ये 5 वर्ष पहले दर्शाई गई आर्थिक स्थिति से दोगुने से भी अधिक है.
- 2014 लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने नामांकन के दौरान जो एफिडेविट दिया था, उसमें पूनम सिन्हा की कुल आर्थिक संपत्ति 37,58,68,046 दर्शाई गई थी.