उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

काशी में बोलते हैं मोदी तो पाकिस्तान में इमरान को आता है पसीना: सीएम योगी - cm yogi

पीएम मोदी काशी में बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान में इमरान खान को आता है : सीएम योगी

By

Published : May 8, 2019, 8:14 PM IST

Updated : May 10, 2019, 8:01 PM IST

2019-05-08 20:07:28

वाराणसी के बड़ौरा बाजार जनसभा में बोले योगी

पीएम मोदी काशी में बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान में बैठे इमरान खान को आता है.

वाराणसी:भाजपा के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां योगी ने कहा कि नया भारत किसी की दादागिरी नहीं सहेगा. यही वजह है जब पीएम मोदी काशी में बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान में बैठे इमरान खान को आता है.

वाराणसी के सांस्कृतिक संकुल अधिवक्ता सम्मिलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम योगी लगभग 500 की संख्या में मौजूद रहे. अधिवक्ताओं ने योगी के आते ही 'हर हर महादेव' के उद्घोष से उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्थानीय विधायक मौजूद रहे.

19 अप्रैल को वाराणसी में मतदान है. भारतीय जनता पार्टी पीएम को ऐतिहासिक मतों से जिताने के लिए विभिन्न व्यवसाय के लोगों, वकील, शिक्षकों से मुलाकात कर रही है. 

बनारस के मंच पर बोले योगी

  • देश में मोदी सरकार आने के बाद वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है.
  • देश के इन्फ्राट्रक्चर में काफी काम हुआ है.
  • देश के अलग-अलग कार्यों में 5 वर्ष में 16 करोड़ से ऊपर का निवेश हुआ है.
  • करोड़ों गरीबों का आजादी के बाद बैंक में खाता खुला है.
  • 50 करोड़ गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया गया.
  • आज नई काशी दुनिया के सामने है.
  • आज काशी में हर तरफ बने रोड नई काशी को प्रदर्शित कर रहे हैं.
  • सीएम ने अधिवक्ताओं के सम्मेलन में विगत 5 वर्षों में हुए कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया.
  • सीएम ने कहा, आने वाले दिनों में कचहरी का विकास होगा.
  • जो अधिवक्ता टीन शेड में रह रहे हैं, उन्हें पक्का किया जाएगा और भविष्य में मल्टीस्टोरी भी बनाया जाएगा.


"सीएम योगी ने कम समय में हमारी बातों को सुना और कहा कि चुनाव में आप पीएम मोदी का साथ दें बढ़-चढ़कर मतदान करें. सरकार आने पर हम अधिवक्ताओं की सभी मांगों को पूरा करेंगे."

- अनूप श्रीवास्तव, अधिवक्ता

Last Updated : May 10, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details