देवरिया और कुशीनगर से लौटे सीएम योगी, गोरखपुर में कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का दिया मंत्र - cm yogi adity nath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी खाली की गोरखपुर सदर संसदीय सीट पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की पड़ताल की. गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा, हिन्दू युवा वाहिनी और प्रचार से जुड़े अन्य चुनिंदा पदाधिकारियों से अब तक की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और विरोधियों को बूथ पर घेरने का मंत्र दिया.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का पूजा-पाठ के साथ विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान रवि किशन भी पूजा में योगी आदित्यनाथ के साथ थे. मुख्यमंत्री देवरिया और कुशीनगर के प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने के बाद गोरखपुर में कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद छात्र नेताओं के साथ भी एक बैठक की. बीजेपी प्रत्याशी का यह केंद्रीय कार्यालय शहर के मोहद्दीपुर रोड पर बनाया गया है जहां पार्टी के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए.