उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

देवरिया और कुशीनगर से लौटे सीएम योगी, गोरखपुर में कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का दिया मंत्र - cm yogi adity nath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी खाली की गोरखपुर सदर संसदीय सीट पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की पड़ताल की. गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा, हिन्दू युवा वाहिनी और प्रचार से जुड़े अन्य चुनिंदा पदाधिकारियों से अब तक की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और विरोधियों को बूथ पर घेरने का मंत्र दिया.

बैठक में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 26, 2019, 8:54 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 9:55 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का पूजा-पाठ के साथ विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान रवि किशन भी पूजा में योगी आदित्यनाथ के साथ थे. मुख्यमंत्री देवरिया और कुशीनगर के प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने के बाद गोरखपुर में कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद छात्र नेताओं के साथ भी एक बैठक की. बीजेपी प्रत्याशी का यह केंद्रीय कार्यालय शहर के मोहद्दीपुर रोड पर बनाया गया है जहां पार्टी के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए.

बैठक में बोलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
कार्यालय के उद्घाटन के बाद योगी ने कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि मिल रहे रुझान पर और भी ताकत देने की जरूरत है जिससे चुनाव जीतने में कोई कमी न रह जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ का ढंग से परीक्षण कर लें जिस भी बूथ पर कहीं भी कोई कमी नजर आ रही हो उसे तत्काल सुधारें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हो सके तो नए कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर उन्हें अभियान से जोड़ें. उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि जिस भी तरह का फीडबैक मिले उससे उन्हें कल शाम तक हर हाल में अवगत करा दिया जाए.

कुशल संगठन संचालक के रूप में दिखे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अपने कुशल संगठन संचालक का परिचय दिया और एक-एक बूथ की संख्या और संरचना के बारे में विस्तार से चर्चा की. यही नहीं उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पार्टी के विभिन्न तिथियों में तय किये गए कार्यक्रमों की चर्चा भी इस दौरान की. उन्होंने कहा कि इस रण में पूरी ताकत झोंक देने की जरूरत है और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की जरूरत है. सीएम ने इस दौरान केंद्र और प्रदेश की चलाई गई जन कल्याणकारी नीतियों के प्रचार प्रसार और लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी वायरल करने का कार्यकर्ताओं को सलाह दिया. उन्होंने कहा कि यह एक सशक्त माध्यम होगा अपने प्रचार और लोगों तक पहुंचने का.
Last Updated : Apr 26, 2019, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details