उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

हल्दी की रस्म छोड़ वोट डालने पहुंची यह युवती, कुछ ही घंटों बाद होनी है शादी - आगरा

ताजनगरी में मतदान के प्रति लोगों का रुझान देखते ही बन रहा है. हर बूथ पर कोई न कोई व्यक्ति मिसाल बनता नजर आ रहा है. ऐसी ही एक मिसाल सिकन्दरा थाना क्षेत्र में देखने को मिली.

etv bharat

By

Published : Apr 18, 2019, 3:26 PM IST

आगरा : जनपद में एक युवकी का हौसला देखते बना. युवती की आज ही कुछ देर बाद शादी होनी थी, लेकिन अपनी शादी की चिंता छोड़ युवती वोट डालने पहुंच गई. जब वह वोट डालने के लिए निकली तब घर में हल्दी की रस्म चल रही थी. जिसे रोककर वह वोट डालने पहुंची.

हल्दी की रस्म छोड़ वोट डालने पहुंची यह युवती


सिकन्दरा थाना क्षेत्र के गैलाना में पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को हाथ में कंगन बांधे, मेहंदी लगाए और चेहरे पर हल्दी लगाए हुए एक युवती पहुंची. यह युवती थी यूपी पुलिस में दरोगा राजेन्द्र की बेटी रश्मि सिंह थी. जिसकी आज ही शादी होनी है.


ईटीवी की टीम जब उनके घर पहुंची तो परिवार के साथ हल्दी की रस्म मनाई जा रही थी. इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि वोट तो देना ही था और पहले से सोच रखा था. इसलिए वोट डालने गई. वहीं मुद्दों को लेकर रश्मि का कहना है कि महिलाओ के विकास के नाम पर वोट दिया है. मां ने रोका था पर फिर मां साथ लेकर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details