उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर छापा - मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर छापेमारी

योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर मंगलवार को जिला प्रशासन ने छापेमारी की है. टीम ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की है.

मौके पर पुलिस टीम

By

Published : Apr 23, 2019, 11:53 AM IST

बदायूं:चुनाव आयोग की टीम ने योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापेमारी की है. टीम ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. धर्मेन्द्र यादव ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि, भाजपा प्रत्याशी संघ मित्रा के पिता स्वामी प्रशाद मौर्या, नियमानुसार वह बदायूं में नहीं रह सकते हैं. लेकिन मतदान के दिन भी वह चुनाव प्रभावित करने के आशय से बदायूं में रुके हुए हैं.

मामले की जानकारी देते डीएम.


मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के यहां छापेमारी का पूरा मामला-

  • मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर छापेमारी.
  • चुनाव आयोग की टीम ने की कार्रवाई.
  • सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर चुनाव की कार्रवाई.
  • सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने की थी चुनाव आयोग से शिकायत.
  • स्वामी प्रसाद पर मतदाताओं को प्रमित करने का लगाया था आरोप.
  • योगी सरकार में मंत्री हैं स्वामी प्रसाद.

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर बदायूं में रहकर इलेक्शन को प्रभावित करने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से भी की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने स्वामी प्रसाद के आवास पर छापेमारी की. स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं के आवास विकास में एक मकान पर किराए पर लेकर अपनी बेटी संघमित्रा मौर्य का चुनाव लड़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details