कुशीनगर: जिले में मतदान कार्य जारी है. मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कार्वी कंपनी का सहयोग लेकर 264 संवेदनशील बूथों की वेब कास्टिंग कराई है. कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम से सीधे इन 264 बूथों पर नजर रखी जा रही है.
- चुनाव आयोग द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया है.
- एक तरफ वेब कास्टिंग से सीधे बूथों की निगरानी हो रही है तो दूसरी ओर सचल दस्ते लगातार हर सूचना की छानबीन कर रहे हैं.
- जिला कलेक्ट्रेट भवन के एक कमरे में बने चुनाव कंट्रोल रूम से कार्वी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी वेब कैमरों की मदद से निगरानी बनाए हुए हैं.
- प्रशासन द्वारा दी गई सूची के अनुसार 264 बूथों पर कंपनी ने अपने वेब कैमरे लगा रखे हैं. सारे कैमरे नेटवर्क के जरिए कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं.