उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

कुशीनगर में संवेदनशील बूथों की कराई जा रही वेब कास्टिंग - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में प्रशासन ने कार्वी कंपनी का सहयोग लेकर 264 संवेदनशील बूथों की वेब कास्टिंग कराई है. वहीं कलेक्ट्रेट में बने चुनाव कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है.

कुशीनगर में संवेदनशील बूथों की कराई जा रही वेब कास्टिंग.

By

Published : May 19, 2019, 2:24 PM IST

कुशीनगर: जिले में मतदान कार्य जारी है. मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कार्वी कंपनी का सहयोग लेकर 264 संवेदनशील बूथों की वेब कास्टिंग कराई है. कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम से सीधे इन 264 बूथों पर नजर रखी जा रही है.

कुशीनगर में संवेदनशील बूथों की कराई जा रही वेब कास्टिंग.
वेब कैमरों के जरिए बूथों पर रखी जा रही नजर-
  • चुनाव आयोग द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया है.
  • एक तरफ वेब कास्टिंग से सीधे बूथों की निगरानी हो रही है तो दूसरी ओर सचल दस्ते लगातार हर सूचना की छानबीन कर रहे हैं.
  • जिला कलेक्ट्रेट भवन के एक कमरे में बने चुनाव कंट्रोल रूम से कार्वी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी वेब कैमरों की मदद से निगरानी बनाए हुए हैं.
  • प्रशासन द्वारा दी गई सूची के अनुसार 264 बूथों पर कंपनी ने अपने वेब कैमरे लगा रखे हैं. सारे कैमरे नेटवर्क के जरिए कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं.

बिना किसी बाधा के निगरानी का काम चल रहा है. 264 बूथ जो प्रशासन ने हमें चिन्हित कर दिया है, वहां पर वेब कैमरे लगाए गए हैं. कंपनी के नियुक्त कर्मियों की मदद से अब तक कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.
-विपिन पाण्डेय, कार्वी कंपनी के मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details