एटा : लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को मतदान होना है. इसी के तहत एटा जिले में आगरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली जलेसर विधानसभा में भी वोट डाले जाएंगे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पांच हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एटा जिले में तीन चरणों में मतदान होगा. यानी कि दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में अलग-अलग लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.
- जनपद की चार विधानसभाओं में एटा सदर और मारहरा विधानसभा तो एटा लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. जबकि जलेसर तथा अलीगंज विधानसभा क्रमश आगरा व फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में आते हैं.
- 18 अप्रैल को दूसरे चरण में आगरा लोकसभा सीट के लिये मतदान होना है. इसी के तहत जलेसर विधानसभा में भी वोटिंग होनी है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है.