उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

नगीना लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, पोलिंग बूथ पहुंच रहे लोग - today news

नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. यहां की जनता विकास के मुद्दों को लेकर मतदान कर रही है.

etv bharat

By

Published : Apr 18, 2019, 7:41 AM IST

बिजनौर : नगीना लोकसभा सीट का दूसरे चरण का चुनाव शुरू हो गया है. इस सीट में कुल पांच नगीना, धामपुर नजीबाबाद,नहटौर और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. लोकसभा की इस सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम जाति के वोटर आते हैं .साथ ही इस सीट पर दलित संख्या भी ज्यादा है.

वोट करने पहुंच रहे लोग.
  • इस लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 84 हजार है. जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या आठ लाख 38 हजार और महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 36 हजार है.
  • यहां से कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.बीजेपी से डॉ यशवंत सिंह, गठबंधन से गिरीश चंद और कांग्रेस से ओमवती जाटव चुनावी मैदान में हैं.
  • वहीं चुनाव संपन्न कराने के लिए सीट पर 25 कंपनी फोर्स को लगाया है. जिसमें पीएसी, आईटीबीपी,सीआरपीएफ और बीएसएफ को सुरक्षा के लिये बूथों पर लगाया गया है.
  • 8000 पुलिस कर्मियों को भी इस चुनाव में लगाया गया है. वहीं मतदान की बात करें तो कुल 1776 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. जिनमें 322 बूथ संवेदनशील हैं. इस सीट से

ABOUT THE AUTHOR

...view details