उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

आगरा सीट के लिए एटा के जलेसर विधानसभा में मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा उत्साह - आगरा सीट

दूसरे चरण में यूपी की आठ लोकसभा सीटों में मतदान जारी है. एटा जिले की जलेसर विधानसभा में भी वोट डाले जा रहे हैं. यह आगरा लोकसभा क्षेत्र में आता है.

etv bharat

By

Published : Apr 18, 2019, 11:31 AM IST

एटा : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आगरा सीट के लिए जलेसर विधानसभा में वोट डाले जा रहे हैं. जलेसर क्षेत्र आगरा लोकसभा सीट में आता है. यहां 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.


लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान को लेकर लोगों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. वहीं प्रशासन भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सजग नजर आ रहा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है. जिससे किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की समस्या ना झेलनी पड़े हालांकि इस बीच लोगों को पहचान पत्र से संबंधित समस्याएं आ रही है.


जलेसर विधानसभा के आवागढ़ क्षेत्र में बने बूथ संख्या 262 व 263 पर सुबह 7 बजे से ही मतदान करने के लिए लोगों का तांता लग गया. बुजुर्गों हो ,युवा हो या महिलाएं सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.


लोग हाथों में मतदाता पहचान पत्र लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. महिलाओं में मतदान को लेकर अलग ही जज्बा दिखाई पड़ रहा है. वह घर के काम धाम छोड़ मतदान देने पहुंची थी. मतदाता लक्ष्मी के मुताबिक उनको पहचान पत्र की जानकारी नहीं थी. इसके चलते उन्हें तीन बार मतदान केंद्र से अपने घर लौटना पड़ा पहचान पत्र लाना पड़ा, लेकिन उसके बाद भी वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने बूथ पर पहुंची . जबकि उनके छोटे-छोटे बच्चे घर में अकेले थे.


वहीं मतदान करने पहुंचे पुरुष भी यह कहते नजर आए कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक निडर सरकार लानी है. जिसके लिए सभी को मतदान करने की जरूरत है और सभी को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान करना चाहिए, बाकी काम बाद में करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details