बरेली:आंवला लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए लम्बी-लम्बी कतारे लगाकर अपनी वारी का इंतज़ार कर रहे है.
बरेली: तीसरे चरण का मतदान शुरू, बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे मतदाता - bareilly news
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 120 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. इन 10 लोकसभा सीटों में 1करोड़ 78 लाख 10 हजार 9 सौ 46 मतदाता हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है.
कतार में खड़े मतदाता
10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू-
- बरेली में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू.
- सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे मतदाता.
- जिले भर में 2427 पोलिंग बूथ पर 31लाख 11हजार 780 मतदाता करेंगे मतदान.
- मतदाताओं में महिला वोटरों की संख्या 14 लाख 23 हजार 690 और पुरुषों की संख्या 16 लाख 98 हजार 412 दिव्यांक मतदाता की संख्या 20 हजार 548.
- जिले में 165 संवेदनशील बूथ के साथ बनाए गए 90 मॉडल और 9 पिंक बूथ.
वहीं मतदाताओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तजाम किये गये हैं. सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस, पीएसी के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. जिले को सुपर जोन, जोन और सैक्टर में बाटा गया है. सुपर जोन में एडीएम और एडिशनल एसपी रेंक के अफसर तैनात है. जोन में सीओ और एसडीएम को लगाया गया है.