उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

चंदौली: घर-घर पहुंचाई जाएगी मतदाता पर्ची - लोकसभा चुनाव

जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता पर्ची के लिये न तो कतार में खड़ा होना होगा और न ही पोलिंग पार्टियों का इंतजार करना होगा. इसके लिए चुनाव आयोग सभी मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत संबंधित बीएलओ वोटर्स के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची देंगे.

घर घर पहुंचाई जाएगी मतदाता पर्ची

By

Published : Apr 13, 2019, 8:44 PM IST

चंदौली:लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को पर्ची के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. इसके लिए संबंधित बीएलओ वोटर्स के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची देंगे. यही नहीं इस पर्ची के साथ वोटर गाइड भी दी जाएगी, जिस पर मतदेय स्थल और मतदान से जुड़ी सहूलियतों की जानकारी उपलब्ध रहेगी.

जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल.
⦁ लोकसभा चुनाव चंदौली में19 मई को होना है.⦁ मतदान के लिए मतदाता पर्ची का होना आवश्यक होता है. ⦁ चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर निर्देश दिए है.⦁ बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची भेजी जाएगी. ⦁ यदि किसी कारणवश मतदाता के घर पर्ची नहीं पहुंच पाई तो पोलिंग कैम्पस के पास बीएलओ मतदाता पर्ची लेकर मौजूद रहेंगे.
मतदाता पर्ची की क्या है खासियत⦁ मतदाता पर्ची में संबंधित मतदाता की फ़ोटो लगी होगी.
⦁ इस पर्ची के पीछे गूगल मैप के जरिये मतदान स्थल का लोकेशन दर्शाया जाएगा.
⦁ निर्वाचन विभाग मतदाता पर्ची के साथ ही हर परिवार को वोटर गाइड भी देगा.
⦁ मतदान की तारीख समय व स्थानीय बीएलओ का नंबर उपलब्ध रहेगा.
⦁ मतदान से जुड़ी किसी समस्या के लिए बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है.
⦁ निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है.


एक नजर चन्दौली संसदीय लोकसभा सीट पर
कुल मतदाता - 17 लाख 19 हजार
पुरुष मतदाता - 9 लाख 33 हजार
महिला मतदाता - 7 लाख 85 हजार
थर्ड जेंडर - 100
नए मतदाता - 31 हजार 800

चुनाव आयोग मतदान प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाने के तमाम जतन और प्रयास कर रही है.ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. इस पर्ची के साथ वोटर गाइड भी मिलेगा. मतदान से जुड़ी समस्या के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते है.
नवनीत सिंह चहल निर्वाचन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details