प्रयागराज : जनपद की लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो, इसके लिए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी कलेक्ट्रेट से जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता डिजिटल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वोट के प्रति जागरूक करने के लिए रवाना की गई मतदाता जागरूकता वैन - निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है. वहीं प्रयागराज में जिला निर्वाचन अधिकारी भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम कर रहे है. सोमवार को मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई गई.
क्या करेगी जागरूकता वैन
⦁ जिला कलेक्ट्रेट से रवाना हुई मतदाता जागरूकता वाहन प्रयागराज की सभी विधानसभा सीटों में जाकर का अलग-अलग दिनों में प्रचार करेगी. इस मतदाता गाड़ी में मतदान संबंधी जानकारी ईवीएम मशीन वीवीपैट मतदान के अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक करेगी.
⦁ इस वैन में छोटी-छोटी लघु नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें मतदान के संबंधी जानकारी दर्शकों को दिखाई जाएगी. इसमें निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देश भी दर्शकों को उपलब्ध कराएंगे.
⦁ मतदाता जागरूकता गाड़ियों में एक अधिकारी मौजूद रहेंगे जो मतदान संबंधी जानकारी और लोगों के भ्रम को भी दूर करेंगे. मतदाताओं को इस महापर्व में अधिक से अधिक हिस्सेदारी करने के लिए प्रेरित करेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को चुनाव के संबंध अधिक से अधिक जानकारी हो सके और मतदान प्रतिशत बढ़े. इसके लिए आज जागरूकता वन रवाना की गई है. यह विभिन्न रूटों से सभी विधानसभा सीटों में जाकर के लोगों को जागरूक करेंगी.