उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

महोबा: दिसरापुर में पड़े सिर्फ दो वोट, ग्रामीणों को मनाने में जुटा प्रशासन

महोबा के दिसरापुर में विकास कार्यों के न होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां कोई भी मतदान करने नहीं गया. वहीं जिला प्रशासन की मान-मनौवल के बाद दो बुजुर्गों ने मतदान कर वहां वोटिंग शुरू कराई. हालाकि अभी भी ग्रामीण वोट डालने से इंकार कर रहे हैं.

ग्रामीणों को मनाने में जुटा प्रशासन.

By

Published : Apr 29, 2019, 12:17 PM IST

महोबा:जिले के दिसरापुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन ग्रामीणों की मान मनौवल में जुटा है, हालांकि कुछ मतदाताओं का मत डलवाकर राहत की सांस जरूर ली है. फिलहाल दो मतदाताओं ने अपना मत डालकर मतदान शुरू कर दिया है.

ग्रामीणों को मनाने में जुटा प्रशासन.

महोबा मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर दिसरापुर गांव के ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों को गांव जाने के लिए सड़क तक नहीं बन सकी. इस वजह से ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. वहीं सुबह से ही यहां के बूथ पर सन्नाटा छाया रहा.

इसके सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ग्रामीणों से मान मनौवल करता रहा, लेकिन कोई भी ग्रामीण मतदान करने नहीं गया. आखिर में दो बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मत डाले, तो जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. फिलहाल अभी भी ग्रामीण मतदान नहीं करने पर अड़े हुए हैं.

सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया, जिनको समझा-बुझा कर मतदान शुरू करवा दिया गया है.
-राजेश यादव, उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details