सोनभद्र: ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों और लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने के लिए गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के लोगों ने पौराणिक महत्व रखने वाले पंचमुखी मंदिर को चुना. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पहले मतदान फिर जलपान करने के साथ ही जिले में स्थित पर्यटन स्थलों के महत्व की जानकारी दी गई. ट्रस्ट के लोगों का कहना है कि गुप्तकाशी के रूप में प्रसिद्ध यह जिला अपार ऐतिहासिक पौराणिक महत्त्व के स्थलों को समेटे हुए है, जिसे सहेजने लिए सरकारी मदद की जरुरत है.
सोनभद्र में प्रदर्शनी लगाकर श्रद्धालुओं को किया मतदान के लिए जागरूक - लोकसभा चुनाव
सोनभद्र में गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट द्वारा जिले के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को सहेजन के लिए चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक भी किया गया.
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संयोजक ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को 19 मई को जिले में होने वाले मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है, ताकि लोग मतदान के दिन बढ़-चढ़कर मतदान करने में भाग लें. साथ ही यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि जिले में भी ऐसे स्थल हैं जहां घुमा जा सकता और अगर इनको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो यहां युवाओं को रोजगार का साधन मिल सकता है. इसके अलावा लोगों को बताया कि 19 मई को सातवें चरण का मतदान होना है इसलिए पहले मतदान फिर जलपान के लिए जागरुक किया जा रहा है.
रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम सोनभद्र के स्थलों को संरक्षित करने के लिए है, जो सृष्टि सृजन के साक्षी हैं. यहां शिवद्वार से लेकर गुप्ताधाम तक,ओम पर्वत से लेकर गोमुख तक,त्रिवेणी संगम से लेकर के दुनिया के सबसे प्रचीन जीवाश्म तक, जिनका उल्लेख काशी खंड में अग्नि पुराण में और महाकवि तुलसीकृत रामायण में है.