उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

जब तक जिंदा रहूंगी राजनीति करती रहूंगी : उमा भारती - भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल

भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय मंत्री उमा भारती राठ कस्बे पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा रहेंगी, तब तक राजनीति करती रहेंगी और चुनाव भी लड़ेंगी.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती

By

Published : Apr 27, 2019, 4:55 AM IST

हमीरपुर:क्षेत्र में चौथे चरण के लिए चुनावी प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय मंत्री उमा भारती राठ कस्बे पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को अपना भाई बताया और भारी मतों से जिताने की अपील की. साथ ही कहा कि जब तक जिंदा रहेंगी, तब तक राजनीति करती रहेंगी और चुनाव भी लड़ेंगी.

चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं उमा भारती.

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए बीज बो दिए गए हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में जो योजनाएं चल रही हैं, आने वाले 5-7 सालों में परिणाम देंगे. इसके बाद बुंदेलखंड बिछड़े नहीं, बल्कि आगे क्षेत्रों में गिना जाएगा. इस दौरान कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा रहेंगी, राजनीति करती रहेंगी.


कार्यक्रम के पहले स्वामीजी की समाधि पर पहुंचने के मामले पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि स्वामीजी की समाधि पर पहुंचकर माथा टेकना मुद्दा नहीं है. उनके जैसी राजनीति करना मुद्दा है. उनको सच्ची श्रद्धांजलि उनके जैसी राजनीति कर और उनके आदर्शों को मानकर भी दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details