उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोरखपुर और चंदौली मामले पर दी जानकारी - चंदौली में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता

यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है. इस दौरान गोरखपुर में दो पीठासीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं चंदौली में सपा-भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों का संज्ञान ले लिया गया है.

डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.

By

Published : May 19, 2019, 2:12 PM IST

लखनऊ: सातवें चरण के मतदान के दौरान गोरखपुर में दो पीठासीन अधिकारियों की असामयिक मौत हो गई. वहीं चंदौली में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इन दोनों ही मामलों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी दी.

जानकारी देते डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
  • अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मीडिया को बताया गोरखपुर में दो पीठासीन अधिकारियों राजाराम और विनोद श्रीवास्तव की हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी मिली है.
  • जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दे दिया गया है कि पीड़ित परिजनों को आयोग से मिलने वाला मुआवजा दिया जाए.
  • संबंधित मतदान केंद्रों पर नए पीठासीन अधिकारी भेजे गए हैं और मतदान कराया जा रहा है.
  • ककवा मतदान केंद्र पर तैनात विनोद श्रीवास्तव गन्ना विभाग में निरीक्षक थे. उनकी रात में ही हार्ट अटैक से मौत बताई जा रही है.
  • वहीं दूसरी ओर चंदौली के पराहुपुर सिकटिया मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
  • अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है.
  • जिला निर्वाचन अधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
  • मतदान सुचारू रूप से कराया जा रहा है.
  • एक और शिकायत प्रदेश के राज्यमंत्री अनिल राजभर के बारे में मिली है कि वह चंदौली में प्रचार कर रहे हैं. इस बारे में भी रिपोर्ट मंगाई गई है. प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के अनुसार यह सच नहीं है. वह वहां पर मतदाता हैं और वहां मतदान करने गए थे. विस्तृत रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी से मंगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details