लखनऊ : चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी पर तीन दिन तक प्रचार की रोक लगाई थी. जो कि आज समाप्त हो गई. जिसके बाद योगी एक बार फिर से चुनावी दौरे कर रहे हैं. वह मंदिर में दर्शन के बाद कई चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अली और बजरंगबली को लेकर बयान दिया था. जिसके लिए चुनाव आयोग ने उन पर कार्रवाई की थी.
72 घंटे की रोक के बाद 'योगी रिटर्न्स' - लखनऊ
नेताओं की बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने मायावती, योगी समेत कई नेताओं पर कार्रवाई की थी. वहीं आयोग के प्रचार पर तीन दिन लगाए गई रोक समाप्त होने के बाद सीएम योगी आज कई चुनावी कार्यक्रम करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोक के दौरान कोई भी चुनावी कार्यक्रम नहीं किया. सीएम योगी का ट्विटर भी तीन दिनों तक खामोश रहा, लेकिन सीएम इस दौरान हर दिन मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते रहे हैं. सीएम योगी शुक्रवार को भी हनुमान जी के दर्शन करने के बाद ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बाहर चुनावी दौरे पर जा रहे हैं.
सीएम योगी सबसे पहले संभल पहुंचेंगे. जहां वह काली देवी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद करीब 12 बजे से वह जनसभा को संबोधित करेंगे . सीएम योगी इसके बाद करीब एक बजे से फिरोजाबाद दौरे पर रहेंगे. एक बजे सीएम योगी फिरोज़ाबाद के सिरसागंज में रैली में शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ आज इटावा के दौरे पर भी रहेंगे. इटावा के रामलीला मैदान में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. हरदोई में मल्लावा के मिश्रिख में जनसभा को सम्बोधित करने का सीएम का कार्यक्रम है.